spot_img

किसान सम्मेलन में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सांसद चुन्नीलाल, बोले संघर्ष में दूंगा पूरा साथ

HomeCHHATTISGARHकिसान सम्मेलन में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे सांसद चुन्नीलाल, बोले संघर्ष में दूंगा...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित पिपरछेड़ी में पोरेल बांध को लेकर आयोजित किसान सम्मेलन में सांसद चुन्नीलाल साहू (SAMMELAN) खुद 2 किलोमीटर ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। पोरेल बांध पर उन्होंने कहा कि फाइल कहां रुकी है? क्यों सालों पुरानी योजना अब तक पूरी नहीं हुई? यह देख कर इसके लिए प्रयास करूंगा, भले ही हमारी सरकार ना हो मगर पिपरछेड़ी क्षेत्र के लिए आवाज उठाकर इस मांग को पूरा कराने का प्रयास करूंगा और संघर्ष मंे पूरा साथ दूंगा।

स्वीकृति के बाद भी नहीं बना पोरेल बांध

गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी में आज सोननदी पर पोरेल बांध को लेकर किसान सम्मेलन (SAMMELAN) रखा गया था। बताया जा रहा है कि सोननदी पर पोरेल बांध बनाने की मांग बरसों से चली आ रही है। भाजपा के शासन काल में इस बाँध को स्वीकृति भी दे दी गई और फंड भी स्वीकृत कर दिया गया, मगर इसकी फाइल बीच में ही अटक गई है।

भैयाजी ये भी देखे : बेमेतरा : पक्षी विहार ग्राम गिधवा में मनाया जाएगा वन महोत्सव,…

पोरेल बांध की मांग जायज

किसानों को सम्बोधित (SAMMELAN) करते हुए चुन्नी लाल साहू ने कहा कि किसानों की पोरेल बांध की मांग जायज है। हमारी सरकार में 20 करोड़ स्वीकृत भी हुए थे, पता नहीं क्यों और कैसे सरकार बदलने पर इसके लिए किए जा रहे कार्य का अता-पता नहीं है।