spot_img

महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस: 55 लाख लोगों की एम्बुलेंसकर्मियों ने की मदद

HomeCHHATTISGARHमहतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस: 55 लाख लोगों की एम्बुलेंसकर्मियों ने की मदद

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस (MAHATARI EXPRESS AMBULANCE) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 23 अगस्त 2021 को सफलतापूर्वक अपना आठ साल पूरा कर लिया है।

आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस (MAHATARI EXPRESS AMBULANCE)के कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और उन्हें प्रशस्त्रि पत्र भी दिया गया। इसमें उत्कृष्ठ कायज़् करने वाले कमज़्चारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना : पिछले पांच महीने में सबसे कम मरीज़ मिले, तीन…

23 अगस्त 2013 को शुरू हुई थी महतारी एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़ राज्य में 23 अगस्त 2013 को 21 एंबुलेंसों के साथ बिलासपुर जिले से इस सेवा की शुरुआत की गई। इसके बाद वर्तमान में 324 एंबुलेंसों का परिचालन 24 घंटे 365 दिन किया जा रहा है। किसी भी प्रकार का प्रसव संबंधी सहायता, प्रसव पूर्व जांच, नसबंदी एवं 1 वर्ष तक के बीमार नवजात शिशुओं के लिए नि:शुल्‍क 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा का लाभ नंबर 102 पर काल कर लिया जा सकता है।

भैयाजी ये भी देखे : श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी को सीएम बघेल ने दिया 10 लाख की सौगात

23 अगस्त 2013 से 31 जुलाई 2021 तक कुल 55.73 लाख हितग्राहियों को समय पर प्रसव संबंधी चिकित्सा सेवा एंबुलेंस (MAHATARI EXPRESS AMBULANCE) में देते हुए अस्पताल तक पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम में जीवीके ईएमआरआइ संस्था के स्टेट हेड रामकृष्णा वर्मा, शीबू कुमार, प्रशांत मुत्तयमवार समेत 102 के अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अधिक संख्या में शामिल हुए।