spot_img

यूनीवर्सिटी में मार्कशीट घोटाला! बिना परीक्षा कई छात्र पास

HomeSTATEMADHYAPRADESHयूनीवर्सिटी में मार्कशीट घोटाला! बिना परीक्षा कई छात्र पास

भोपाल। जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी पर मार्कशीट घोटले (MARKSHEET GHOTALA) के आरोप लगे है। यूनवर्सिटी पर आरोप है, कि उन छात्रों को पास कर दिया गया, जिन्होंने इग्जाम नहीं दिया। इस शिकायत के मिलने के बाद सरकार ने मामलें में जांच का निर्देश दिया है। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा, कि यूनीवर्सिटी प्रबंधन जांच में दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय से 300 कॉलेज अटैच हैं। इन विश्वविद्यालयों (MARKSHEET GHOTALA)  में लगभग 80 हजार छात्र पढ़ते है। अब कुछ विश्वविद्यालय फर्जी मार्कशीट के आरोप से घिरे है। हाईकोर्ट में पेश की गई मामले से जुड़ी जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रश्न पत्र बनाने से लेकर उत्तर पुस्तिका जांचने, रीवैल्यूएशन से लेकर मार्कशीट जारी करने में गंभीर अनियमितता हुई है। नंबरों में हेराफेरी की गई है और कुछ छात्रों को बिना इग्जाम लिए पास कर दिया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : संसद में प्रस्ताव: महात्मा गांधी को अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान देने की मुहिम

RTI एक्टिविस्ट ने किया था खुलासा

सूचना के अधिकार से जुड़े एक्टिविस्ट अखिलेश त्रिपाठी ने इस मामले का खुलासा (MARKSHEET GHOTALA)  किया है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी ने पाया है कि छात्रों को पास फेल करके पैसा कमाया गया है। कंपनी ने ज्यादा पैसा लिया राजस्व का नुकसान किया यहां के लोग भ्रष्ट तंत्र में डूबे हैं। मामलें में सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है, कि मामला सामने आने के बाद भी रिजल्ट बनाने वाली कंपनी पर एफआईआर नहीं हुई है।