spot_img

पूर्वोत्तर रेलवे ने बदला मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम, अब कहलाएगा “बनारस”

HomeNATIONALपूर्वोत्तर रेलवे ने बदला मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम, अब कहलाएगा "बनारस"

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेल मंडल (Banaras Railway Stasion) ने एक बड़ा फैसला लिया है। बनारस रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है।

भैयाजी ये भी देखे : EXCLUSIVE: सराफा कारोबारी दुग्गड़ की दुकान से 2 करोड़ के ज्वेलरी…

इस स्टेशन को अब देशभर में बनारस के नाम से जाना जाएगा। इस स्टेशन का अग्रेजी नाम BANARAS एवं कोड (BSBS) के और हिन्दी मे बनारस रखा गया है। रेल प्रशासन ने इस नाम को तत्काल प्रभाव से लागू किया है।

बनारस रेलवे स्टेशन (Banaras Railway Stasion) के प्लेटफार्मो पर बोर्ड में हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में भी लिखे गए हैं।

Banaras Railway Stasion के पीछे तर्क

रेलवे ने इसके पीछे तर्क दिया कि बनारस बाबा विश्वनाथ की नगरी होने के कारण भारत के उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिणी राज्यों से ही नहीं विदेश के भक्त भी यहां आकर रमे रहते हैं।

भैयाजी ये भी देखे : कैबिनेट ब्रेकिंग : हाउसिंग बोर्ड और आरडीए की कॉलोनियां निगम को…

आध्यात्मिक मार्ग की तलाश में हजारों विदेशी भक्त प्रतिदिन काशी में रमे रहते हैं । घाटों पर इनका विचरण कौतूहल पैदा करता है । अब यहां आने वाले यात्रियों का जब शिव की नगरी के एक नए गौरव से परिचय होता है तो वह नई अनुभूति लेकर जा रहे हैं।