spot_img

बड़ी खबर : प्रशांत कुमार मिश्र होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी खबर : प्रशांत कुमार मिश्र होंगे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य...

रायपुर। वरिष्ठतम न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्र (Prashant Kumar Mishra) अब छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। न्यायमूर्ति पारापिलिल रामकृष्णन नायर रामचंद्र मेनन की सेवानिवृत्ति के बाद 1 जून 2021 से वे अपना कार्यभार सम्हालेंगे। इस संबंध में विधि और न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने आज अधिसूचना जारी की है।

भैयाजी ये भी पढ़े : थप्पड़बाज़ साहेब की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने…

न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्र (Prashant Kumar Mishra),बीएससी, एलएलबी 4 सितंबर,1984 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए थे। उन्होंने जिला न्यायालय, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय तथा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दीवानी, संवैधानिक, राजस्व और आपराधिक मामलों की वकालत की।

भैयाजी ये भी पढ़े : नारायणपुर : पुलिस कैंप के पास दो IED बम बरामद, किए…

न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्र (Prashant Kumar Mishra) की विशेषज्ञता संवैधानिक और दीवानी मामलों में है। उन्होंने अतिरिक्त महाधिवक्ता और छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता के रूप में अपनी सेवा दी। उन्हें 10 दिसंबर, 2009 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वह 28 नवंबर 2014 को स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किए गए।