spot_img

माउंट एवरेस्ट पर फ़तेह हासिल करने निकली बस्तर की नैना…

HomeCHHATTISGARHBASTARमाउंट एवरेस्ट पर फ़तेह हासिल करने निकली बस्तर की नैना...

जगदलपुर। कुछ ही दिनों में बस्तर का परचम दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट (Mount everest) में लहराने वाला है।

पर्वतारोहण के जरिए लगातार बस्तर का मान बढ़ाने वाली बस्तर की बेटी नैना धाकड़ माउण्ट एवरेस्ट में बस्तर का परचम लहराकर रिकार्ड बनाने की तैयारी में है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, तीन हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव, रायपुर 7…

नैना धाकड़ के माउण्ट एवरेस्ट पहुंचने पर वह बस्तर की ऐसी पहली शख्सियत बन जाएंगी, जिसने यह कारनामा किया है।

मंगलवार को कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने नैना सिंह धाकड़ को माउण्ट एवरेस्ट (Mount everest) के लिए रवाना होने के पूर्व अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। एनएमडीसी के नगरनार इस्पात एवं लौह संयंत्र के अधिशाषी निदेशक प्रशांत दास भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Mount everest पर 60 दिन का मिशन

पर्वतारोही नैना ने बताया कि उनका यह अभियान लगभग 60 दिनों का होगा। जिसमें वो माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पर पहुंच कर तिरंगा लहराएंगी। उन्होंने कहा कि वे बस्तर जिला प्रशासन और एनएमडीसी के सहयोग से माउण्ट एवरेस्ट को फतह करने जा रही है।

भैयाजी ये भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव बोले, …तो लग सकता है “लॉकडाउन”

नैना सिंह धाकड़ ने इस अवसर जिला प्रशासन और एनएमडीसी के प्रति आभार व्यक्त किया है।