spot_img

दिल्ली में 89 रुपए और मुंबई में 96 तक पहुंचा पेट्रोल की कीमत, रायपुर में ये है दाम

HomeINTERNATIONALBUSINESSदिल्ली में 89 रुपए और मुंबई में 96 तक पहुंचा पेट्रोल की...

रायपुर। पिछले सात दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol) बढ़ रहे है। सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ये बढ़त बरक़रार रही। दिल्ली की अगर बात की जाए तो इन सात दिनों में ही पेट्रोल 2.04 रुपये लीटर महंगा हो चूका है।

वहीं डीजल के दाम 2.22 रुपये प्रति लीटर की बढे है। सोमवार को हुई बढ़ते के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89 रुपये लीटर और मुंबई में 95.46 रुपये लीटर बिक रहा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद गुलज़ार हुए “स्कूल” पहले दिन कम…

ऑयल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 26 पैसे, कोलकाता में 24 पैसे, मुंबई में 25 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए है। इधर कमोबेश यही हाल डीजल का भी है।

डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं मुंबई में 30 पैसे और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर कीमतें बढ़ गई है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक़ आज दिल्ली में 88.99 रुपये, कोलकाता में 90.25 रुपये, मुंबई में 95.46 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल (Petrol) का भाव बढ़कर 91.19 रुपये / लीटर जा पंहुचा है।

डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 79.35 रुपये, कोलकाता में 82.94 रुपये, मुंबई में 86.34 रुपये और चेन्नई में 84.44 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol में लगेगी आग

इधर पेट्रोल की कीमतों में अभी और इज़ाफ़ा होने की बात कही जा रही है। कच्चे तेल में जिस प्रकार तेजी का सिलसिला जारी है, उससे पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमतों पर लगाम लगने की कोई उम्मीद नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड सोमवार को बीते सत्र से 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 63.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

रायपुर में पेट्रोल डीजल की कीमत

इधर देशभर में बढ़ रहे पेट्रोल की कीमतों का असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है। सूबे की राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 87.53 रुपये प्रति लीटर है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कोरोना टीकाकरण के पहले चरण की प्रक्रिया को 20 दिनों में…

वहीं आज की बढ़ते के बाद रायपुर में डीजल की कीमत 85.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची है।