spot_img

छत्तीसगढ़ : राजधानी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री में पुलिस की दबिश, 250 लीटर शराब जब्त

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ : राजधानी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री में पुलिस की...

रायपुर : पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर तकरीबन 250 लीटर शराब और शराब बनाने का सामान जब्त किया है। मामला कबीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है।

हीरापुर गुरुद्वारे के पीछे यह शराब फैक्ट्री संचालित हो रही थी, जहां गुड़ से शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने करीब 250 लीटर शराब और शराब बनाने का समान जब्त किया है। यह कार्यवाही सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा की टीम ने की है।

यह भी देखें : विद्युत कंपनी के कार्यालय में लगी आग , कर्मचारी सुरक्षित

लगातार राजधानी पुलिस द्वारा अवैध शराब के भंडारण सहित परिवहन पर रोक लगाने सार्थक प्रयास किया जा रहा है। आरोपी का नाम कुलंवत सिंह (70 वर्षीय) है और उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर इलाके मे टेंगना तालाब के पास एक घर के अंदर शराब बनाई जा रही थी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम उस वक्त चौंक गई जब उसने देखा कि कमरे भीतर एक आलमारी मौजूद थी और जब उसे खोल कर देखा तो उसके अंदर ही अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जहां शराब बनाया जा रही थी। आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हीरापुर टेंगना तालाब के पास एक घर में कच्ची शराब बनाई जा रही थी। वहां छापा मारकर करीब 250 लीटर के आसपास शराब पकड़ी गई है।

70 वर्षीय कुलवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। घर में एक आलमारी जैसी बनी थी, जिसे खोला गया तो अंदर कमरा था, जहां आरोपी द्वारा शराब बनाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ कबीर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके पहले बेमेतरा में भी शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जिसके बाद डीजीपी ने टीआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया था।