spot_img

Charameti Foundation : 70 से अधिक बच्चों को दिए गर्म कपडे, 25000 लोगो की कर चुके है मदद

HomeLIFESTYLECharameti Foundation : 70 से अधिक बच्चों को दिए गर्म कपडे, 25000...

कोरबा। जिले के एक गांव नोनदरहा से लगे बीहड़ ग्रामों में 70 से अधिक बच्चों को गर्म कपडे उपलब्ध कराये गये, जो चरामेति फाउंडेशन (Charameti Foundation) द्वारा स्व. श्रीमती रमरज्जी देवी यादव जी की स्मृति में, इसका आयोजन किया गया।

Charameti Foundation
Charameti Foundation

आयोजन कार्यक्रम प्रभारी अतुल साहू एवं करतला क्षेत्र के प्रभारी नामनारायण राठिया ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश यादव जी के माताजी स्व. श्रीमती रमरज्जी देवी यादव जी की स्मृति में चरामेति फाउंडेशन की करतला ईकाई के नोनदरहा, दर्रीडीह, जामचुआं, अमरताल, पतरापाली, के 70 से अधिक बच्चों में नए स्वेटर वितरित किये गए।

भैयाजी ये भी देखें-co-win : वैक्सीन के लिए सरकार बना रही एप्प, लांचिंग से पहले उपलब्ध हुआ क्लोन

चरामेति फाउंडेशन (Charameti Foundation) की कोशिश

चरामेति फाउंडेशन (Charameti Foundation) की कोशिश है हर अंतिम छोर जहां मूलभूत आवश्यकता, शिक्षा, चिकित्सा में पिछड़ा क्षेत्र है वहां पहुंच कर सहयोग व जागरूकता अभियान चलाने की। नोनदरहा से लगें इन ग्रामो में सड़क, स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाओं, जीवन स्तर में कमी देखी गयी।

चरामेति नन्ही मुस्कान परियोजना 

संस्था के प्रमुख प्रशांत महतो ने चर्चा में बताया कि “चरामेति नन्ही मुस्कान” परियोजना के तहत प्रदेश में एवं अन्य राज्यों में जहाँ संस्था कार्य कर रही है अपने स्तर पर नए पुराने कपड़े सहयोग में इकट्ठा करके दीपावली के समय से सतत वितरण करते रहती है।

Charameti Foundation

जिसके फलस्वरुप विगत 6 वर्षों से लगातार यह 25 हजार से अधिक लोगों की मदद कर चुका है।  इस वर्ष 4 हजार से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो चुके है,जो कि 10 जनवरी तक 5500 के करीब पहुंचेगी।

भैयाजी ये भी देखें-ट्रैक्टर मार्च निकाल कर किसान कर रहे 26 जनवरी परेड की तैयारी, प्रशासन हुई मुस्तैद

कोरबा जिले में चरामेति फाउंडेशन (Charameti Foundation) की एम्बुलेंस सेवा जल्द शुरू होने वाली है इसके तुरंत बाद करतला क्षेत्र को भी एक एम्बुलेंस संस्था प्रदान करेगी ताकि हर जरूरतमंद को वहां त्वरित सेवा मिल सके।

आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश यादव जी, संस्था प्रमुख प्रशांत महतो जी, करतला क्षेत्र प्रभारी नामनारायण राठिया जी, आकाश दास जी, एवं साथी उपस्थित रहें।