spot_img

Share Market : दो हज़ार से ज़्यादा टुटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी भारी गिरावट

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : दो हज़ार से ज़्यादा टुटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी...

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार की दोपहर को भरी गिरावट देखने को मिली। विभिन्न कंपनियों की बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 2000 अंकों से ज्यादा लुढ़का।

इस गिरावट के साथ ही सेंसेक्स 45,000 के नीचे आ पहुंचा है। इधर निफ्टी में भी 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज़ की गई है।

भैयाजी ये भी पढ़े : वोरा के निधन के बाद भावुक हुए भूपेश, लिखा-“मैंने उनसे राजनीति का ककहरा सीखा”

जानकारों की मानें तो हफ्ते भर से मिली लगातार बढ़ते के बाद आज ये गिरावट यूरोप के शेयर बाजार की वज़ह से आई है। यूरोपियन शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भी बिकवाली का दबाव दिखा।

सोमवार की दोपहर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 1305.71 अंकों यानी 2.78 फीसदी की गिरावट पर था। जिसके बाद सेंसेक्स 45,654.98 पर करोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी में 399.45 अंकों यानी 2.90 फीसदी की गिरावट दर्ज़ की गई थी। जिसके बाद 13,361.10 पर निफ्टी अपना कारोबार कर रहा हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 28.51 अंकों की कमजोरी के साथ 46,932.18 पर खुला और 44,923.08 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 18.65 अंकों की नरमी के साथ 13,741.90 पर खुला और 13,131.45 तक फिसला।

Share Market में बीते सप्ताह हुई थी बढ़त

गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स और निफ्टी बीते सप्ताह भी साप्ताहिक स्तर पर करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। जबकि दोनों सूचकांकों ने पिछले सप्ताह के दौरान नया रिकार्ड हाईट भी कायम किया।

भैयाजी ये भी पढ़े : Breaking :वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोती लाल वोरा का 93 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन

इसके पीछे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, भारतीय शेयर बाजार को लेकर आशावान हैं। यही कारण है नवंबर से लेकर अब तक सेंसेक्स में 7,000 अंकों से ज्यादा का उछाल आ चुका है।