spot_img

congress में बढ़ते मनमुटाव के बाद सोनिया ने बुलाई 19 दिसंबर को आपात बैठक

HomeNATIONALCOUNTRYcongress में बढ़ते मनमुटाव के बाद सोनिया ने बुलाई 19 दिसंबर को...

दिल्ली /कांग्रेस (congress)की बढ़ती धमसान के चलते आलाकामन ने आनन् फानन में 19 दिसंबर को एक आपात बैठक आहूत की है। जिसमे असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं की मांगो पर विचार किया जायेगा। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अब पार्टी के अंदर बहुत अधिक मन मुटाव की स्थिति पैदा हो गई है जिसके चलते अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह मीटिंग बुलाई है।

भैयाजी ये भी पढ़े-प्यार के नाम पर धोखा, पहले बनाया संबंध फिर करने लगा…

 

बता दे कि पिछले दिनों पार्टी के 23 सीनियर नेताओं ने पार्टी के हालात पर नाराजगी जताते हुए एक चिट्टी सोनिया गांधी को लिखी थी जिसके बाद से संकट लगातार गहमा गहमी का माहौल था। इस गुट के नेताओं का कहना है कि अब तुरंत अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो पार्टी के अंदर बड़ा बिखराव होना तय है।

congress
congress

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस (congress) की 19 दिसंबर की मीटिंग बहुत अहम होने वाली है जिसमें नेता साफ-साफ आगे के रोडमैप के बारे में बात कर सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में पार्टी नए अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है। सूत्रों के अनुसार 23 नेताओं के समर्थन में पार्टी के कुछ और नेता आ गए हैं और वे सोनिया गांधी से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं।

भैयाजी ये भी पढ़े –Big Breaking : सीएम हाउस में कैबिनेट, सिंहदेव के बग़ैर चला बधाइयों का दौर

बता दे कि राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी अंदुरुनी मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा है। स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव के एक बयान के बाद जिस तरह से मुख्यमंत्री ने उन्हें जुबानी लताड़ दी थी यह जग जाहिर हो चुकी है। एक तरफ यह भी सुबुगाहट तेज हो गई है कि छत्तीसगढ़ के कुछ असंतुष्ट विधायक अपनी बात पार्टी अध्यक्ष से रखने के फ़िराक में है।

भैयाजी ये भी पढ़े-अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, मध्यप्रदेश से कर रहे थे…

सीनियर नेताओं ने यह भी साफ संदेश दे दिया है कि कांग्रेस (congress) नेतृत्व के लिए राहुल गांधी पूरी सक्रियता से सामने आते हैं तो वह स्वीकार्य होगा, लेकिन अगर वह अपनी ओर से किसी डमी उम्मीदवार को अध्यक्ष पद के लिए आगे करते हैं ऐसी परिस्थिति में पार्टी टूट सकती है।