spot_img

ख़बर ज़रा हट के..,अब किराए में मिलेंगे Samsung के महंगे से महंगे मोबाईल फोन…

HomeINTERNATIONALBUSINESSख़बर ज़रा हट के..,अब किराए में मिलेंगे Samsung के महंगे से महंगे...

नई दिल्ली। Samsung कंपनी के महंगे और शानदार मोबाईल फोन चलाने का शौक अगर आप भी रखते है तो उसे खरीदने की जरुरत नहीं। जी बिल्कुल सही पढ़ा है आपने…अब सैमसंग के मोबाईल को आप बगैर ख़रीदे भी चला सकते है। वो भी नाम मात्र की रक़म देकर।

भैयाजी ये भी पढ़े : बड़ी ख़बर : गृहमंत्री के घर धरना देने जा रहे विधायक गिरफ़्तार…

दरअसल Samsung ने ग्रोवर के साथ मिलकर जर्मनी में अपने स्मार्टफोन किराये पर देने का फैसला लिया है। इसके लिए दोनों ने मिलकर “स्मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम” शुरू किया है।

जिसके तहत Samsung गैलेक्सी डिवाइस को एक महीने से लेकर साल भर तक के लिए किराए पर मिल सकते है।

मीडिया रिपोर्ट में ये कहा गया है कि Samsung के ग्राहक जो कम्पनी द्वारा शुरू की गई इस नई सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस-20 मॉडल पर शुरू हुई इस योजना का लाभ ले सकते है।

Samsung Galaxy s20 का किराया

गैलेक्सी एस20 में 128 जीबी स्टोरेज के साथ एफई को 59.90 / 49.90 / 39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया जा सकता है। किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा।

इधर स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस20 को 99.90 / 69.90 / 59.90 / 49.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी एस20 प्लस को 109.90/74.90/64.90/54.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है।

भैयाजी ये भी पढ़े : RunWithChhattisgarh : सीएम भूपेश, DGP और CS समेत छत्तीसगढ़ ने लगाई दौड़

गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा मॉडल को एक महीने के लिए किराये पर लेने के लिए ग्राहकों को 119.90 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं तीन/छह/12 महीने के लिए इसका किराया क्रमश: 99.90/79.90/69.90 यूरो निर्धारित किया गया है।