spot_img

छत्तीसगढ़ में पदस्थ BSF जवान ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जाँच में

HomeCHHATTISGARHBASTARछत्तीसगढ़ में पदस्थ BSF जवान ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जाँच में

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बार फिर एक जवान के आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि BSF जवान ने कोयलीबेड़ा कैम्प के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दीहै । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भैयाजी ये भी देखे –Breaking : BJP प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी का मंत्र, मिशन 2023 और 2024…

मिली जानकारी के मुताबिक, जवान का नाम स्वराज पीएल है जो केरल के वायनाड का रहने वाला था। वह BSF की चौथी बटालियन में था। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जवानो में आत्महत्या का केस बढ़ते जा रहा है जिसके पीछे की वजह मानसिक अवसाद या परिवार से महीनो दूर रहने की भी हो सकती है।

भैयाजी ये भी देखे –Viral Video : जांगर चलाने वाला युवक जिसे जंगल से है…