दिल्ली। गाजियाबाद के राज नगए एक्सटेंशन सोसाएटी में सिक्योरिटी गार्ड द्वारा स्ट्रीट गार्ड के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी गार्ड (FIR) ने स्ट्रीट डॉग को 7वे मंजिल से नीचे फेक दिया।
स्थानीय युवक ने गार्ड का यह वीडियो बनाया और सोशायटी के ग्रुप में वायरल कर दिया। गार्ड की इस हरकत के बाद सोसाएटी के लोगों ने उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना में चोटिल हुए स्ट्रीट डॉग की हालत बेहद खराब है। पुलिस ने पूरे मामले में जांच करते हुए गार्ड को गिरफ्तार (FIR) कर लिया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : JAIL में कैदी की चाकू मारकर हत्या, अधिकारियों में मचा हड़कंप
स्ट्रीट डॉग को रोकने का था निर्देश
सोसायटी के लोगो ने बताया, कि गार्ड को स्ट्रीट डॉग रोकने की हिदायत दी थी। हिदायत के मद्देनजर स्ट्रीट डॉग को गार्ड रोक रहा था। डॉग्स नहीं रूके, तो गुस्से में एक कुत्ते को पकड़कर वो सोसाएटी की 7वीं मंजिल में पहुंचा और वहां से उसे फेक दिया। स्ट्रीट डॉग के साथ हुई इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। गार्ड की पिटाई का भी सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में गार्ड की पिटाई करते कुछ सोसाइटी के लोग नजर आ रहे हैं।