रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को जनदर्शन लगाकर प्रदेशवासियों की समस्या का समाधान किया। जनदर्शन में गुरुवार को प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष योगेश अग्रवाल की अध्यक्षता में सीएम साय से मुलाकात की।
सीएम से मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्या बताई और उसका समाधान करने की अपील की। एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने सीएम साय को बताया, कि मिलर्स का कस्टम मिलिंग चार्जेस सहित अनेक मद का हजारों करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। बकाया राशि ना मिलने से मिलर्स की स्थिति खराब हो रही है। समस्या बताने के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कस्टम मिलिंग नीति में भी अमूल चूल सुधार करने की अपील की।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों की शिकायत को सीएम ने सुना और वहां पर मौजूद अधिकारियों को मिलर्स की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। सीएम से मुलाकात के दौरान महासचिव विजय तायल, प्रमोद जैन ,अमर सुलतानिया, संजय गर्ग, विनोद अग्रवाल, राजीव अग्रवाल , अमित अग्रवाल, विवेक छपरिया ,टीनू अग्रवाल ,अविचल अग्रवाल दिनेश केडिया ,दिनेश अग्रवाल, अतीश अग्रवाल, विनय भूतड़ा सहित प्रदेश भर के राइस मिलर्स प्रतिनिधि उपस्थित थे ।