spot_img

पुष्प नक्षत्र में पीएम मोदी भरेंगे नामांकन, जाने नक्षत्र की खासियत

HomeNATIONALपुष्प नक्षत्र में पीएम मोदी भरेंगे नामांकन, जाने नक्षत्र की खासियत

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11.40 बजे वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार, जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करेंगे, उस समय अभिजीत मुहूर्त, आनंद योग के साथ-साथ पुष्य नक्षत्र भी निर्मित होगा। ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा माना जाता है और इस मुहूर्त को सबसे शुभ माना जाता है। पंडित चंद्रशेखर मलतार के मुताबिक, पुष्य नक्षत्र में कोई भी काम किया जाता है तो उस कार्य में सफलता जरूर मिलती है।

14 मई को पुष्य नक्षत्र का समय

पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, पुष्य नक्षत्र का योग मंगलवार देर रात 1.43 मिनट से शुरू होगा और आज दोपहर 3.10 बजे तक रहेगा। दोपहर 3.11 बजे से अश्लेषा नक्षत्र लग जाएगा।

उत्तम फल देता है पुष्य नक्षत्र

पुष्य नक्षत्र में यदि कोई काम किया जाता है तो उसका उत्तम फल प्राप्त होता है। पौराणिक मान्यता है कि पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति देव हैं और शनिदेव को पुष्य नक्षत्र का दिशा प्रतिनिधि कहा जाता है। इन दोनों ग्रहों के प्रभाव से जीवन में स्थायित्व आता है। ऋग्वेद में पुष्य नक्षत्र को मंगलकर्ता भी कहा गया है।