spot_img

राममनवमी पर इन रास्तों में मिलेगा ट्रैफिक, यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान…

HomeCHHATTISGARHराममनवमी पर इन रास्तों में मिलेगा ट्रैफिक, यातायात पुलिस ने जारी किया...

 

रायपुर। रामनवमी के अवसर पर रायपुर शहर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर में भक्त जनों की अपार भीड़ होने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर व्हीआईपी रोड एवं एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन चालकों से अपील करती है कि एयरपोर्ट आवागमन करने वाले वाहन चालक – तेलीबांधा थाना तिराहा- श्री राम मंदिर तिराहा – अग्रसेन धाम- जोरा -सेरीखेड़ी -नया रायपुर होकर या तेलीबांधा एक्सप्रेसवे – फुण्डहर चौक- माना पीटीएस चौक होकर आवागमन करें।

इसी प्रकार रामनवमी के अवसर पर सुबह से ही शहर के विभिन्न स्थानों से जंवारा विसर्जन होगा, प्रमुख रूप से पुरानी बस्ती, आमापारा मार्ग बाधित होने की संभावना रहेगी अतः पुरानी बस्ती, आमापारा, तात्यापारा की आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, एवं रात्रि 9:00 बजे से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा नवीन बाजार से प्रारंभ होकर शारदा चौक- जय स्तंभ चौक- मालवीय रोड -सदर बाजार- आजाद चौक- मोमिनपारा- ललिता चौक -बढ़ई पारा- रामसागर पारा- राठौर चौक -एमजी रोड-शारदा चौक से वापस नवीन बाजार तक जाएगी अतः रात्रि 8:00 बजे से इस मार्ग की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालकों से अपील है कि अन्य मार्ग का उपयोग करें।