spot_img

बने जागरूक मतदाता : क्यूआर कोड स्कैन कर ले संकल्प, मिलेगा सर्टिफिकेट…

HomeCHHATTISGARHBILASPURबने जागरूक मतदाता : क्यूआर कोड स्कैन कर ले संकल्प, मिलेगा सर्टिफिकेट...

 

बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता संकल्प के लिए क्यूआर कोड का शुभारंभ किया। स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम बिलासपुर द्वारा स्वीप अभियान को गति प्रदान करने के लिए इस क्यूआर कोड का निर्माण किया गया है। कलेक्टर ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक इसका उपयोग कर मतदान में भागीदारी का आह्वान किया है।

मतदाताओं द्वारा संकल्प लेने के उपरांत इसमें एक प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन प्राप्त होगा। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के एमडी व नगर निगम आयुक्त अमित कुमार एवं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना भी उपस्थित थे । क्यूआर कोड को जिला कार्यालय के सामने दीवार पर भी आम जनता के लिए प्रदर्शित किया गया है। इस क्यू आर कोड को स्कैन कर फॉर्म खोलने पर मतदाता शपथ पत्र दिखाई देगा। जिसमें फॉर्म भरने पर मतदाता संकल्प पत्र ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकेगा। मतदान संकल्प पत्र https://sveep.icccbilaspur.in/ के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।