spot_img

राजनांदगांव–कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग, 14 ट्रेन रद्द…

HomeCHHATTISGARHराजनांदगांव–कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को जोड़ने इलेक्ट्रोनिक...

 

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव -कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा ।

इस इलेक्ट्रोनिक इंटरलोंकिंग कार्य में नॉन इंटरलोंकिंग का कार्य दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाड़ियां –

(1) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(2) दिनांक 28 अप्रैल से 01 मई, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(3) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(4) दिनांक 28 अप्रैल से 01 मई, 2024 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(5)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(6) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(7) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(8)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(9)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(10) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(11)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(12) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(13)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(14)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।