spot_img

नदी में नाव पलटी, 12 लापता, SDRF ने शुरू किया बचाव कार्य

HomeNATIONALनदी में नाव पलटी, 12 लापता, SDRF ने शुरू किया बचाव कार्य

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। श्रीनगर की झेलम नदी में मंगलवार, 16 अप्रैल की सुबह एक नाव पलट गई। नाव में 12 से अधिक लोग सवार थे। इनमें कुछ स्कूली बच्चे भी थे। फिलहाल सभी लापता हैं। यह हादसा श्रीनगर के बटवारा इलाके में हुआ। राहत बचाव का काम जारी है।

श्रीनगर के डीसी डॉक्टर बिलाल मोहिउद्दीन भट ने बताया कि मंगलवार को श्रीनगर के पास झेलम नदी में एक नाव पलटने से कई लोग लापता हैं। यह नाव गांदरबाल से बटवारा जा रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा राहत बल ने लापता यात्रियों के लिए बचाव अभियान शुरू किया है। पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया है।

एसडीआरफ की टीम पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरफ की टीम पहुंची हुई है। एसडीआरएफ के सदस्य लापता लोगों की तलाश कर रहे है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने नौका विहार पर पाबंद लगा दिया है। लापता लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच रहे है।