spot_img

Weather Alert : अप्रैल महीने में ठंड का अहसास, आज भी बरसेंगे बादल

HomeCHHATTISGARHWeather Alert : अप्रैल महीने में ठंड का अहसास, आज भी बरसेंगे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और ठंडी हवा से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। अप्रैल के महीने में पड़ने वाली चिलचिलाती धूप और गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। बदले मौसम की वजह से अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 12 डिग्री की गिरावट आई है।

ये ख़बर भी देखें : बस्तर दौरे पर कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट, राहुल की सभा की देखेंगे तैयारी

नमी भी बढ़कर 87 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिसकी वजह से घरों और दफ्तरों में एसी, कूलर बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी छत्‍तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर अंधड़, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके बावजूद तापमान में वृद्धि का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में निचले वायुमंडल में नमी का प्रवेश हो रहा है, जिसकी वजह से ठंड लग रही है।