spot_img

Sensex : रिकॉर्ड टॉप कर फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

HomeINTERNATIONALBUSINESSSensex : रिकॉर्ड टॉप कर फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

मुंबई। शेयर बाजार में आज शुरुवाती कारोबार के दौरान गिरावट देखि गई। रिकार्ड उचाई पर जाने के बाद आज सुबह से सेंसेक्स (Sensex) नीचे गिर रहा है। वहीं निफ्टी में भी तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स (Sensex) पिछले सत्र से 250 अंकों से ज्यादा टूटा है। वहीं निफ्टी में भी रेड मार्क के साथ कारोबार चल रहा है।

भैयाजी ये भी पढ़े : Petrol diesel Price : क्रूड ऑइल की बढ़ती कीमतों का असर, पांचवे दिन भी बढ़े दाम

दरअसल विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी रही। सेंसेक्स और निफ्टी में ऐतिहासिक बढ़त भी हुई, लेकिन आईटी, फार्मास्युटिकल्स और एफएमसीजी सेक्टरों के शेयरों में बिक्री की वज़ह से दोनों सूचकांकों में गिरावट आ गई।

Sensex में हुई थी 300 की बढ़त

शेयर बाजार में आज शुवति दौर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा की उछाला। इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 44,825 के उपर चला गया और निफ्टी भी 13,146 के करीब तक चढ़ा। इसके बाद सुबह 10.58 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.34 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 44,390.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 35.65 अंकों यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,019.50 पर बना हुआ था।

BSE में भी भी उतार चढ़ाव

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 226.71 अंकों की तेजी के साथ 44,749.73 पर खुला।

भैयाजी ये भी पढ़े : Gold Price : सराफ़ा बाज़ार की चमक बरकरार, शादी सीजन में बढ़ेगी खरीददारी

और आरंभिक कारोबार के दौरान 302.35 अंक चढ़कर 44,825.37 तक चला गया। जोकि सेंसेक्स का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। हालांकि बिकवाली के दबाव में जल्द ही फिसलकर 44,268.53 पर आ गया।

NSE में भी दिखी थी बढ़त

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 74.85 अंकों की तेजी के साथ 13,130 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,145.85 तक उछला, जोकि निफ्टी का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। हालांकि बाद में निफ्टी फिसलकर 12,982.65 पर आ गया।