spot_img

बस्तर लोकसभा में मतदाताओं को जागरूक करने चलाया गया “स्टीकर अभियान”

HomeCHHATTISGARHBASTARबस्तर लोकसभा में मतदाताओं को जागरूक करने चलाया गया "स्टीकर अभियान"

कोंडागांव। बस्तर लोकसभा सीट में पहले चारण में मतदान होना है। शतप्रतिशत मतदान के लिए बस्तर लोकसभा सीट के कोंडागांव जिले में मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रति जागरूक करने कई तरह के कैंपेन चलाए जा रहे है।

ये ख़बर भी देखें : नक्सलियों ने फूंका जियो का मोबाइल टॉवर, 5 किलोमीटर तक नेटवर्क…

इसी उद्देश्य से कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में स्टीकर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी व्यस्त चैक चैराहों एवं बस स्टैण्ड में परिवहन विभाग एवं खाद्य विभाग द्वारा आने जाने वाले सभी वाहनों को रोकर उनमें मतदाताओं मतदान हेतु जागरूक करने वाले स्टीकर लगाकर चालकों को मतदान तिथि एवं समय के संबंध में जानकारी दी गयी।

ये ख़बर भी देखें : रिपोर्ट : अगले 3 साल में दोगुनी होगी भारत की डेटा सेंटर क्षमता

जिसमें बस्तर लोकसभा के लिए 19 अप्रैल एवं कांकेर लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक के संबंध में मतदाताओं को बताया गया। इस अभियान के तहत एक दिन में 05 हजार से अधिक स्टीकर्स वाहनों में लगाये गये।