spot_img

ED ने मारा छापा, वाशिंग मशीन में रखे मिले 2.50 करोड़

HomeNATIONALED ने मारा छापा, वाशिंग मशीन में रखे मिले 2.50 करोड़

दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) के कथित उल्लंघन के एक मामले में छापेमारी के दौरान 2.54 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। रुपए वॉशिंग मशीन में छिपाकर रखे गए थे।

ईडी ने कहा कि कैपरीकोरिनियान शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों और इसके निदेशकों विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों की तलाशी ली गई।

ईडी के अनुसार, कई कंपनियों और उनके निदेशकों के परिसरों की तलाशी ली गई है। इनमें मकरियनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड और वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन कंपनियों के साझेदार विजय कुमार शुक्ला, संजय गोस्वामी, संदीप गर्ग और विनोद केडिया सहित अन्य भी जांच के दायरे में हैं।