spot_img

होटल के कमरे में मिली युवती की लाश, शराब की बोतल और सिगरेट भी बरामद…

HomeCHHATTISGARHहोटल के कमरे में मिली युवती की लाश, शराब की बोतल और...

रायपुर। सूबे की राजधानी के एक होटल में युवती की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। इस मामलें में पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीँ मौके पर गंज थाना पुलिस जांचा पड़ताल कर रही है।

भैयाजी ये भी देखें : प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश, निचले स्तर पर पहुंचें शासकीय…

गंज थाना के झूले लाल चौक के होटल रिलेक्स इन में बिहार के नालंदा की रहने वाली 31 साल की जोया खातून अपनी एक सहेली के साथ 8 मार्च को रुकी थी। सोमवार को उसकी सहेली वापस चली गई। इसके बाद देर तक कमरा बंद था।

होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने कमरे की खिड़की से भीतर झांका, तो युवती बिस्तर पर पड़ी थी। होटल कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवती की मौत हो चुकी थी। उसके मुंह से खून निकला था।

मिली शराब सिगरेट और खाली ग्लास

इधर पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो शराब की बोतल के साथ सिगरेट भी बरामद हुआ है। इसके अलावा शराब पीने दो से ज्यादा कांच के गिलास मिले हैं। जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत के पहले कई लोग वहां बैठकर आपस में शराब पिए होंगे। फिलहाल पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। मृतका के परिजनों को बिहार से बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।