spot_img

छत्तीसगढ़ में PDS दुकानों में घोटाला, मंत्री ने स्वीकारा…होगी जाँच…

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में PDS दुकानों में घोटाला, मंत्री ने स्वीकारा...होगी जाँच...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में आज जमकर हंगामा हुआ। PDS दुकानों की जांच का मामला उठाते हुए धरमलाल कौशिक ने सवाल उठाए। कौशिक ने अपने ही खाद्यमंत्री को सदन में घेरते हुए पिछले कार्यकाल में हुए खाद्यन्न की अफरा-तफरी की जांच की मांग की। खाद्य मंत्री दायाल दास बघेल ने पिछले कार्यकाल में हुए 216 करोड़ के घोटाले की बात मानी और इसकी जांच कराने का आश्वासन दिया।

भैयाजी ये भी देखें : धान खरीदी पर पक्ष विपक्ष की तीखी नोकझोक, समय बढ़ाने की…

वहीं सत्तापक्ष की ओर से भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत ने भी पीडीएस में हुई गड़बड़ी को लेकर खाद्य मंत्री को घेरा। वहीं इन विधायकों ने पीडीएस दुकान संचालकों की जांच के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
खाद्य मंंत्री दयालदास बघेल ने पीडीएस में हुए 216 करोड़ के घोटाले की जांच, पीडीएस दुकान संचालकों की जांच सहित कई मंगों को स्वीकारा और जांच करने की सहमति दी। इन सभी मांगों की जांच विधानसभा समिति करेंगी।