spot_img

नवीं पास ने खुद को बताया मेजर, 17 लड़की वालों से लुटे 6.61 करोड, आरोपी गिरफ्तार

HomeNATIONALCOUNTRYनवीं पास ने खुद को बताया मेजर, 17 लड़की वालों से लुटे...

हैदराबाद /प्यार और शादी में धोखा देने के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन आंध्रपदेश पुलिस ने कल एक 42 वर्षीय व्यक्ति को इसलिए गिरफ्तार किया है जो खुद को भारतीय सेना के अधिकारी बता कर न सिर्फ शादी का प्रस्ताव भेजता था बल्कि सेना की आड़ में उसने 17 परिवारों से लगभग 6.61 करोड़ रुपये भी वसूले।

भैयाजी ये भी देखे- Kabul में आतंकी हमले, रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना,शहर में अशांति

पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय मुदावथ श्रीनू नाइक उर्फ ​​श्रीनिवास चौहान खुद को भारतीय सेनाका मेजर बताते हुए 17 परिवारोंको शादी का प्रस्ताव भेजा और उनसे छह करोड़ रुपए ठग लिए। कुछ परिवार की शिकायत के बाद आरोपी (Accused)को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी (Accused) मुदावथ श्रीनू नाइक उर्फ ​​श्रीनिवास चौहान, प्रकाशम जिले के मुंडलामुरु मंडल के केलामपल्ली गांव का रहने वाला। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन डमी पिस्तौल, आर्मी की एक फर्जी आईडी कार्ड, फर्जी डिग्री (मास्टर) प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जब्त किए। पुलिस ने उसकी तीन कारों को भी जब्त कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से 85,000 रुपये नकद भी मिले।

भैयाजी ये भी देखे –बस्तर की बेटी बनी करोड़पति, 7 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन…

Accused सिर्फ नवीं पास

पुलिस के मुताबिक आरोपी (Accused) सिर्फ नवीं पास है लेकिन उसने फर्जी पीजी डिग्री बना लिया था। आरोपी​ श्रीनिवास चौहान की शादी अमृता देवी से हुई थी। उससे उसका एक बेटा भी है, जो इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है। उसका परिवार आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में रहता है। 2014 में श्रीनिवास हैदराबाद आ गया और जवाहर नगर के सैनिकपुरी में रहने लगा। उसने अपने परिवार को बताया कि उसे भारतीय सेना में मेजर की नौकरी मिली है। परिवार के लोग श्रीनिवास की उस झूठ को नहीं पहचान सके और उसपर विश्वास कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अवैध रूप से श्रीनिवास चौहान के नाम पर एक आधार कार्ड भी बनवा लिया। उसमें उसकी जन्म तिथि 12 जुलाई 1979 के बजाय 27 अगस्त 1986 दर्ज है।

भैयाजी ये भी देखे – Black wheat : खेती ने बना दिया आम से खास जानिए…

गिरफ्तारी के बाद उसने स्वीकार किया है कि वह मैरिज ब्यूरो और दोस्तों की मदद से लड़कियों की जानकारी जुटाता था । इसके बाद वह आर्मी की फर्जी आईडी, फोटो और खिलौना वाले पिस्तौल के सहारे दुल्हन के परिवारवालों को यकीन दिलाता था कि वह सेना में मेजर है। इसके बाद परिवार को झांसे में लेकर उनसे वह पैसे ऐंठता था जिसे वह अपनी अय्याशी में खर्च करता था। लेकिन शनिवार को उसके इस कारनामे का पर्दाफाश हो गया।