spot_img

माधवी राजे सिंधिया का निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार

HomeUncategorizedमाधवी राजे सिंधिया का निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार

भोपाल। ग्वालियर राजघराने की राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। बुधवार सुबह दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पिछले महीनेभर से वह बीमार थीं। चुनाव के दौरान भी कई बार तबीयत बिगड़ी, जिस कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया व परिवार के अन्य सदस्यों को चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा।

शादी से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी

सिंधिया राजघराने की बहू बनने से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज लक्ष्मी था। वह नेपाल राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 8 मई 1966 को ग्वालियर के तत्कालीन महाराज माधव राव सिंधिया से उनकी शादी हुई थी। उनकी शाही शादी तब खूब चर्चा में रही। ग्वालियर से दिल्ली माधव राव की बारात ट्रेन से गई थी।

नेपाल के प्रधानमंत्री थे माधवी राजे के दादा

माधवी राजे सिंधिया का जन्म नेपाल के राणा राजवंश परिवार में हुआ। राणा राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। 60 के दशक में सिंधिया परिवार में उनके शादी का प्रस्ताव आया था।