spot_img

Australia के एगर बोले शील्ड मैचों से भारत के खिलाफ और मजबूत हुई टीम

HomeINTERNATIONALAustralia के एगर बोले शील्ड मैचों से भारत के खिलाफ और मजबूत...

खेल। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन आल राउंडर एश्टन एगर(Ashton agar) ने कहा कि हाल में शेफील्ड शील्ड मैचों के दौरान का अनुभव उन्हें भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में मदद करेगा। सत्ताईस वर्षीय एगर पिछली गर्मियों में आस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के दोनों प्रारूपों में खेले थे लेकिन सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर वनडे टीम में जगह नहीं बना सके थे।
अब वह शेफील्ड शील्ड के बाद पर्थ में दो हफ्ते के पृथकवास को पूरा करने के पश्चात रविवार से सीमित ओवर के साथी खिलाड़ियों के साथ जुड़ने के लिये तैयार हैं और उन्हें उम्मीद है कि पिछले कुछ हफ्तों का अनुभव उन्हें आगामी सीरीज में मदद करेगा।एगर ने अक्टूबर-नवंबर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिये तीन मैचों में 10 विकेट लिये।
भैयाजी ये भी पढ़ें –T20 World Cup : भारत में तय शेड्यूल में होंगे मैच,…

एश्टन एगर(Ashton agar) ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘मैंने तीन शील्ड मैचों में 150 ओवर के करीब गेंदबाजी की। मैंने कुछ कठिन विकेटों पर भी गेंदबाजी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छे विकेट पर बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करने के बारे में सोचने के बाद आपको वनडे और टी20 सीरीज में वास्तव में सहायता मिलती है।’’
भैयाजी ये भी पढ़ें –Kadaknath : पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करेंगे मुर्गा फार्मिंग

Ashton agar ने 50 ओवर खेलें

एश्टन एगर(Ashton agar) हालांकि दक्षिण अफ्रीका में मार्च में 50 ओवर का मैच खेलने के बाद वनडे में नहीं खेले हैं क्योंकि इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण स्थानीय लॉकडाउन लग गया।उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैंने काफी समय से सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मुझे इससे ज्यादा चिंता नहीं है। वनडे टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। मैंने टी20 क्रिकेट के लिये खुद के चयन के लिये सबकुछ कर दिया है