spot_img

छत्तीसगढ़ में फिर ED का छापा, ठेकेदार के ठिकानों में दी दबिश, खंगाल रहे दस्तावेज़

HomeCHHATTISGARHBILASPURछत्तीसगढ़ में फिर ED का छापा, ठेकेदार के ठिकानों में दी दबिश,...

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम की छापे मार कार्यवाही फिलहाल थमती नज़र नहीं आ रही है। सूबे के कोरबा जिले में एक ठेकेदार के अलग अलग ठिकानों में ED के अफसर दस्तावेज़ खंगालने के लिए जुटे हुए है। इस कार्यवाही को भी कोल लेवी से जोड़ा जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ने ज़ारी की बीएड अभ्यर्थियों की अनंतिम चयन…

खबर है कि ED ने ठेकेदार नरेश वर्मा, बी.पी वर्मा के दफ्तर में दबिश दी है। टीम के आधा दर्जन से ज़्यादा अफसर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस पहुँचे हुए है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ व्यापमं ने ज़ारी किए PAT / PVPT 2023 के परीक्षा…

जहाँ ED की टीम ठेकेदारी से जुड़े कागजात खंगाल रही है। गौरतलब है कि कोरबा जिले में लगातार प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा है। तक़रीबन हफ्तेभर में ये दूसरी दफा निदेशालय के अफसरों की टीम यहाँ दबिश देने के लिए पहुंची है।