spot_img

RSS की बैठक के लिए निजी विद्यालय ने की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेज मांगा जवाब

HomeNATIONALRSS की बैठक के लिए निजी विद्यालय ने की छुट्टी, शिक्षा विभाग...

ऊटी। तमिलनाडु के ऊटी जिले में परिसर में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय बैठक के लिए एक निजी विद्यालय को छुट्टी घोषित करने पर शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में विद्यालय प्रबंधन से छुट्टी घोषित करने का कारण व परिसर में बैठक की अनुमति देने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

भैयाजी ये भी देखें : मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए हमारे पास जल्द होगा सुपर कंप्यूटरः केंद्रीय मंत्री रिजिजू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक (अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक) संगठन के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 13 जुलाई को शुरू हुई थी। इसका समापन शनिवार को हुआ। निजी विद्यालय में आयोजित बैठक का नेतृत्व संस्था प्रमुख मोहन भागवत व महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी आर. पार्थसारथी ने कहा कि संस्था से 15 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। यदि स्पष्टीकरण असंतोषजनक होता है तो जुर्माना वसूल किया जाएगा। मामले में विद्यालय प्रबंधन से माफीनामा भी जमा करने को कहा गया है।