spot_img

हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने आयोजित किया मेगा ब्लड कैंप, नेता, फ़िल्मी कलाकार भी हुए शामिल

HomeCHHATTISGARHहेल्पिंग हैंड्स क्लब ने आयोजित किया मेगा ब्लड कैंप, नेता, फ़िल्मी कलाकार...

दुर्ग। हेल्पिंग हैंड्स क्लब एवं CA एसोशिएसन भिलाई शाखा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भिलाई के ICAI भवन में किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद महोदय विजय बघेल, छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल थे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब के अध्यक्ष MJF लायन अनिल अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल दुर्ग, अतुल गोयल कुर्शिपार, चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेटर अजय मंडल एवं छ.ग. फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीश झांझी समेत अन्य अभिनेता व सामाजिक लोग रहे।

भैयाजी ये भी देखें : ऑपरेशन मुस्कान : 487 बच्चियों को किया बरामद,परिजनों को किया सुपर्द

इस मेगा ब्लड कैम्प में कुल 71 यूनिट रक्तदान हुआ वही मोहभट्टा सरगांव में भी हेल्पिंग हैंड्स क्लब एवं फाइटर विंग्स फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहाँ कुल 73 यूनिट रक्तदान हुआ, वही इस टीम के द्वारा 120 नग औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया, दोनों जगह के शिविर से कुल 144 यूनिट रक्त संचय हुआ, जिसे जरूरतमंद एवं गरीब वर्ग के असहाय मरीजों को निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जायेगा, इस टीम द्वारा किये गये सेवा कार्यो को देखते हुए सांसद विजय बघेल ने खुले दिल से टीम से जुड़कर सेवा कार्य करने की इच्छा जाहिर की।

वही करोनाकाल में किए गए इनके द्वारा प्लाजमा के कार्यों की सराहना करते हुए इतिहास में याद रखा जाएगा। वहीं नेतराम अग्रवाल ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल के द्वारा शुरू की एक मुहिम ने एक नीव ने आज बेमिसाल वृक्ष खड़े कर दिया है, जो आज पूरे देश में लोगो की मदद कर रहा है। कुलदीप अग्रवाल ने कहा कि दुर्ग में जब भी जैसा भी सामाजिक कार्य हो लोगो की मदद हो में भी हेल्पिंग हैंड्स के साथ मिलकर करने हेतु तैयार हूं, सभी सम्मानीय अतिथियों का प्लांट राष्ट्रीय गमछा मोमेंटो एवं मानव सेवा माधव सेवा का बैच पहना कर स्वागत सत्कार किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर हेल्पिंग हैंड्स महिला विंग की रायपुर अध्यक्ष रिद्धि अग्रवाल द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार के साथ किया गया। मंच संचालन परी सिंह एवं नमन अग्रवाल द्वारा किया गया वहीं बबीता अग्रवाल ने मानव सेवा माधव सेवा बैच पहनाकर सभी का स्वागत किया, ज्योति अग्रवाल एवं सुनीता पांडेय द्वारा तिलक लगाकर सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का स्वागत किया।

कोरोनाकाल में किए गए कार्यों को रखा जाएगा याद

सांसद विजय बघेल सहित अन्य अतिथियों ने एवं भिलाई सी ए ब्रांच ने कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि हेल्पिंग हैंड्स परिवार की शुरुवात मजदूरों के पैदल पलायन पर राहत शिविर लगा कर उनको सेवा देने और घर पहुंचाने से हुई थी उसके बाद भुखो को अनाज देने से लेकर विभिन्न शहरों में सेनेटाइजर मास्क वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया, प्लाजमा डोनेशन में पूरे देश में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड कायम 1288 यूनिट प्लाजमा डोनेट करवाया , हर वर्ष 8-9 मेगा ब्लड केंप के साथ हर महीने छोटे छोटे ब्लड केंप इनके द्वारा लगाए जाते है, एवं प्रतिदिन 13-14 यूनिट रक्तदान इनके द्वारा पूरे प्रदेश में कराया जाता है। वहीं बहुत प्रकार की मदद इनके द्वारा हमे देखने मिलती रहती है।

रक्तदाताओं का किया गया सम्मान

रक्तदाताओं को रक्तदाता गौरव सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधे एवं डायफ्रूट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रक्त के संचय के लिए आशीर्वाद ब्लड बैंक का सहयोग सराहनीय रहा पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, रायपुर संरक्षक रमेश अग्रवाल, भिलाई ब्रांच की चेयरमैन एवं हेल्पिंग हैंड्स महिला इकाई की प्रदेश सचिव पायल जैन, सचिव उदित अग्रवाल, उपाध्यक्ष रजत अग्रवाल, सह सचिव शिवम अग्रवाल, महिला इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सह सचिव एकता मलिक, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, भिलाई महिला अध्यक्ष युक्ता अग्रवाल, भिलाई अध्यक्ष मयंक जैन, गौ सेवक राकेश केसरवानी, रिंकू केडिया, अमित केडिया, सह सचिव हिमांशु अग्रवाल, रायपुर कोषाध्यक्ष नमन अग्रवाल,

भैयाजी ये भी देखें : कांग्रेस ने किया पीएम मोदी का स्वागत, पूछा-रमन के घोटालों की…

निखिल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित केडिया तरुण अग्रवाल, यश अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव सहित महिला विंग से प्रियंका अग्रवाल, श्रुति श्रीवास्तव, सुनीता पाण्डेय, गरिमा गोयल, परी सिंह, रिद्धि अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, प्रिया, सोनम, प्रियंका बिस्वास एवं अंजली देशलहरे सहित सी. ए. टीम से मितेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। हेल्पिंग हैंड्स के संरक्षक बंटी सोनी, मनोज गोयल, राजेश लोहिया, एसडीएम प्रिया गोयल एवं महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती मोदी ने मेगा ब्लड केंप के सफल आयोजन हेतु पूरी टीम को बधाई दी।