spot_img

चुनाव आयोग ने लॉन्च किया पोर्टल, दलों के लेन-देन का लेखा-जोखा अब ऑनलाइन हो सकेगा दर्ज

HomeNATIONALचुनाव आयोग ने लॉन्च किया पोर्टल, दलों के लेन-देन का लेखा-जोखा अब...

दिल्ली। पंजीकृत राजनीतिक दल अब योगदान रिपोर्ट और चुनाव के लेखा-जोखा और वित्तीय विवरण ऑनलाइन भी दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग (CHUNAV AAYOG) ने सोमवार को ऑनलाइन पॉर्टल लॉन्च किया। इस कदम को चुनावों में पारदर्शिता बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

भैयाजी यह भी देखे; विधि आयोग को अबतक मिल चुके हैं 19 लाख सुझाव, आदिवासी क्षेत्रों को UCC के दायरे से रखा जा सकता है बाहर

सूत्रों के मुताबिक यह कदम पोल पैनल की ‘3 सी रणनीति’ का हिस्सा है। इस पर आयोग (CHUNAV AAYOG)  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक साल से काम कर रहा था। आयोग ने कहा कि जो राजनीतिक दल ऑनलाइन मोड के जरिए वित्तीय रिपोर्ट दाखिल नहीं करेंगे, उन्हें लिखित रूप में ऐसा न करने का कारण बताना होगा।

यह है मकसद

आयोग वित्तीय विवरण ऑनलाइन दाखिल (CHUNAV AAYOG)  न करने के लिए पार्टी की ओर से भेजे गए औचित्य पत्र के साथ सभी रिपोर्ट को ऑनलाइन प्रकाशित करेगा। यह कदम भौतिक रिपोर्ट दाखिल करने में कठिनाइयों को दूर करने और मानकीकृत प्रारूप में समय पर रिपोर्ट दाखिल करना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।