spot_img

ग्रामीण बच्चों की तुलना में शहरी बच्चों की कम बढ़ रही हाइट

HomeNATIONALग्रामीण बच्चों की तुलना में शहरी बच्चों की कम बढ़ रही हाइट

दिल्ली। ग्रामीण क्षेत्रों की बजाय शहरों में सुख सुविधाओं के बीच पलने वाले बच्चों की हाइट, ग्रामीण बच्चों की तुलना में कम बढ़ रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने 5 से 19 आयु वर्ग के करीब सात करोड़ बच्चों पर अध्ययन के बाद यह खुलासा किया है। इसमें लगभग सभी देशों का 30 वर्ष का डाटा लिया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: चरमपंथी समूह KYKL की सुरक्षा में आई महिलाओं की 1200 भीड़, केवल हथियार जब्त कर वापस लौटी भारतीय सेना

रिपोर्ट में सामने आया है कि इन तीस वर्षों में शहरीकरण (ICMR) से मिलने वाले फायदे बेकार साबित हो रहे हैं। ज्यादातर देशों में शहरों के बच्चों की लंबाई और वजन का पैमाना कहे जाने वाले बीएमआइ में कमी आई है, जबकि ग्रामीण बच्चों में देसी खान-पान से स्थिति सुधरी है। भारत में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की ग्रोथ शहर के मुकाबले 4 सेमी बेहतर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक शहरी बच्चों के पास खेलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। वे सब्जियां, फल और नट्स की जगह जंक फूड पसंद करते हैं।