spot_img

“सम्मेलन से सदन की राह” बना रही कांग्रेस, रायपुर में 11 तो सरगुजा में 13 जून को जुटेंगे नेता

HomeCHHATTISGARH"सम्मेलन से सदन की राह" बना रही कांग्रेस, रायपुर में 11 तो...

रायपुर। सूबे में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के पांचों संभागों में सम्मेलन कर रही है। इसका आगाज़ बिलासपुर संभाग से किया गया है। अब कांग्रेस सूबे की राजधानी में रायपुर संभाग का संभागीय सम्मेलन का आयोजन करने में जुटी है। 11 जून को सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में सुबह 11 बजे से रायपुर का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : पति के घर से निकलते ही पत्नी ने लगा ली फांसी,…

वहीँ सरगुजा संभाग का संभागीय सम्मेलन का आयोजन 13 जून को होटल ग्रैण्ड बसंत, खरसिया रोड, अंबिकापुर में सुबह 11 बजे किया गया है। कांग्रेस सम्मलेन के ज़रिए अपने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूस्ट कर रही है, साथ ही साथ संगठन और सरकार के कामकाज का ब्यौरा भी प्रदेश प्रभारी सैलजा ले रही है। जिसके आधार पर ही आगामी रणनीति तैयार कर चुनावी मैदान में उतरा जाएगा।

इन दोनों सम्मेलनों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश प्रभारीगण डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ एवं समस्त मंत्रीगण छत्तीसगढ़ शासन, समस्त सदस्यगण लोकसभा एवं राज्यसभा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवगण राजेश तिवारी, विकास उपाध्याय, पारस चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस सम्मेलन में संभाग के समस्त विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रभारी पदाधिकारीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण, मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षगण, जिला कांग्रेस कमेटियो के कार्यकारिणी, समस्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण,

भैयाजी ये भी देखे : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया दिल्ली प्रदेश के नए कार्यालय…

जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं सभापति, नगर पालिका निगम के महापौर एवं सभापति एवं पार्षदगण, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण, निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण कृषि उपज मंडी, सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेंगे।