spot_img

बिहार चुनाव: एग्जिट पोल ने बढ़ाई NDA चिंता

HomeNATIONALबिहार चुनाव: एग्जिट पोल ने बढ़ाई NDA चिंता

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के बाद आए एग्जिट पोल अनुमानों में राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की बढ़त से राज्य खेमे की चिंता बढ़ा दी है। असल नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। हालांकि, तब तक राजनीतिक दलों में पर्दे के पीछे भावी संभावनाओं को तलाशने का काम होगा।

एग्जिट पोल अनुमानों को देखते हुए स्पष्ट जनादेश (Bihar Election) आने का अनुमान है, लेकिन अगर मुकाबला बराबरी पर रहा तब जोड़ तोड़ की संभावना बनेगी। इसलिए अगले दो दिन अपने अपने तंत्र से अनुमानों का अध्ययन कर सम्पर्क संवाद के रहेंगे। बिहार के चुनावी माहौल में रैलियों को देखते हुए एनडीए नेताओं को यह तो अंदाजा था कि इस बार का चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण है।

भैयाजी ये भी देखे –  Bihar election : डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन बचाने में लगे हैं- प्रधानमंत्री

नीतिश कुमार की सभाओं के माहौल से डरे

सबसे ज्यादा दिक्कत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Election) की सभाओं में सभाओं के माहौल को लेकर रही। यही वजह है कि नीतीश कुमार को आखिरी चरण के मतदान के पहले कहना पड़ा था कि यह उनका आखिरी चुनाव है। भाजपा नेता औपचारिक तौर पर इन नतीजों पर बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं, हालांकि उनके संकेत हैं कि जनता आमतौर पर स्पष्ट जनादेश देती है।