spot_img

भेंट मुलाकात में सीएम ने दी सड़क चौड़ीकरण, आत्मानंद स्कूल और उन्नयन की सौगात

HomeCHHATTISGARHभेंट मुलाकात में सीएम ने दी सड़क चौड़ीकरण, आत्मानंद स्कूल और उन्नयन...

धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कुरूद विधानसभा के ग्राम सेमरा में भेंट-मुलाकात करने पहुंचे। यहाँ उन्होंने जनता से चौपाल लगाकर सरकारी योजनों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री से बात करते हुए भखारा निवासी किसान ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट डालने से फसल में बीमारी नहीं हो रही है, ऋण माफी के तहत 3 लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी में वृद्धि की घोषणा पर किसान ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सिटी…

वहीँ कक्षा 12वीं की छात्रा सान्या गायकवाड़ ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है। हमारे स्कूल में लगभग 600 स्टूडेंट्स हैं। सान्या कॉमर्स संकाय की छात्रा हैं। इसके साथ ही सीएम बघेल ने विभिन्न मुद्दों पर जनता से चर्चा की। सीएम बघेल ने धमतरी जिले के विधानसभा क्षेत्र कुरूद के ग्राम सेमरा बी में आयोजित भेंट-मुलाकात में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की है।

भेंट-मुलाक़ात में की गई घोषणाएं

1. कुरूद-चर्रा-कातलबोड-नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा ।

2. गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा नारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।

3. कुरमातराई, भेण्डरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कराया जायेगा।

4. ग्राम पंचायत सेमरा बी में स्थित पशु औषधालय का पशु चिकित्सालय में उन्नयन कराया जायेगा।

5. नगर पंचायत भखारा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य कराया जायेगा।

6. ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिर्री और कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा।

7. ग्राम पंचायत भेण्डरी में बालक प्राथमिक शाला का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर कराया जायेगा।

8. ग्राम पंचायत सेमरा बी में धान खरीदी केन्द्र सेमरा में शेड एवं खाद गोदाम का निर्माण कराया जायेगा।

9. ग्राम कोर्रा में जिला सहकारी बैंक हेतु भवन का निर्माण कराया जायेगा।