spot_img

भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, प‍िछले 24 घंटे में 9,629 नए केस आए सामने

HomeNATIONALभारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, प‍िछले 24 घंटे में 9,629...

द‍िल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों (CORONA) की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 9,629 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को 6,934 नए केस दर्ज हुए थे। देश में अब कोरोना के 6,1013 एक्टिव केस हैं। लोगों को लगातार ये सलाह दी जा रही है क‍ि सार्वजन‍ि‍क स्‍थानों पर फेस मास्‍क का उपयोग करें और हाथों को सैन‍िटाइज करते रहें।

भैयाजी यह भी देखे: IMD ने जारी की डरा देने वाली रिपोर्ट, भारत में 2060 तक कहर बरपाएगा हीटवेव

मंगलवार को नोएडा में 50 वर्षीय एक व्‍यक्‍त‍ि की कोरोना (CORONA) से मौत हो गई थी। अधि‍कार‍ियों ने बताया क‍ि उस व्यक्ति को कई समस्याएं थीं, वह मोटापे और ब्लेड प्रेशर से पीड़ित था। गौतम बौद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में COVID-19 से मरने वालों की संख्या अब 493 तक पहुंच गई है।