spot_img

छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों की पीएम मोदी से मुलाकात रद्द, ये है वजह…

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों की पीएम मोदी से मुलाकात रद्द, ये है...

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को प्रस्तावित मुलाकात टल गई।सोमवार की रात प्रधानमंत्री कार्यालय से नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को फोन से जानकारी दी गई कि फिलहाल प्रधानमंत्री व्यस्त हैं, इसलिए मुलाकात नहीं हो पाएगी। अगली तारीख तय होने पर सूचना देने की बात कही गई है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने यह जानकारी अन्य विधायकों को भी दी है।

गौरतलब है कि भाजपा विधायकों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए समय मांगा था।कोरोनावायरस संक्रमण काल में करीब चार वर्ष बाद प्रदेश के भाजपा दल के विधायक एक साथ मिलने जा रहे थे। सोमवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा था की प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ आने के लिए निमंत्रण देंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी बताया था कि प्रधानमंत्री से राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा करेंगे साथ ही विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की वस्तुस्थिति से भी अवगत कराएंगे। मामले में प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा विधायकों के प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को लेकर तंज़ कसा था। सीएम बघेल ने कहा कि चुनाव नजदीक इसलिए विधायक पीएम से मिल रहे हैं। मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक राज्य के हितों पर चर्चा नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा राज्य का हित नहीं चाहती, बीजेपी 20 क्विंटल धान खरीदी को रोकना चाहती है, BJP आर्थिक सर्वे को रोकना चाहती हैं।

इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा विधायकों को यह कहकर घेरा था कि उन्हें दिल्ली बुलाकर उनकी टिकट काटने का फरमान सुनाया जाएगा।