spot_img

Video : जेल से रिहा हुए सिद्धू, कहा-देश में क्रान्ति आई है, उसका नाम राहुल गांधी है…

HomeNATIONALCRIMEVideo : जेल से रिहा हुए सिद्धू, कहा-देश में क्रान्ति आई है,...

पटियाला। तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की सजा सुनाए जाने के करीब 10 महीने बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल से रिहा किया गया। जेल से रिहा होते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है।

भैयाजी ये भी देखें : कांकेर में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण देखने पहुंची कलेक्टर, दिए दिशा निर्देश

राहुल गांधी के मामलें में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि “इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है, तो एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी, वह सरकार को हिला देंगे।”

सिद्धू ने कहा कि “अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश होगी तो कमजोर हो जाएंगे।”

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : रायपुर के एयरपोर्ट रोड पर BSF जवानों की…

सिद्धू में आगे कहा कि “संविधान को मैं अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाह हो रहा है। जो संस्थाएं संविधान की ताकत ती वही संस्थाएं आज गुलाम बन गई हैं। मैं घबराता नहीं हूं, मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं।”