spot_img

आरओ प्रोडक्ट के बाद जिले में पकड़े गए नकली इंजन ऑइल बनाने वाले आरोपी, जांच जारी

HomeCHHATTISGARHआरओ प्रोडक्ट के बाद जिले में पकड़े गए नकली इंजन ऑइल बनाने...

रायपुर। नकली आरओ प्रोडक्ट पकड़ने के बाद पुलिस ने माना में ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर नकली ऑयल बेचने वाले जालसाज पर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई की है।

हीरो मोटो कॉप कंपनी के 40 प्लस ऑयल के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर संजय जादवानी की शिकायत पर शिव शक्ति ल्युब्रिकेशन में की गई कार्रवाई के दौरान करीब एक लाख से ज्यादा का नकली ऑयल मिला है। पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत केस बनाया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी रोहित पिंजानी पिछले दो-तीन साल से हीरो मोटो कॉप कंपनी के 40 प्लस ऑयल के नाम पर नकली ऑयल बेच रहा था। देवपुरी में शदाणी दरबार के पास उसकी दुकान है। उसी में वह नकली ऑयल को ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर वैसे ही कार्टून में पैक करता था। इससे किसी को शक नहीं होता था और वह नकली ऑयल से मोटी कमाई कर रहा था।

इस बीच हीरो मोटो कॉप कंपनी के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर संजय जादवानी को कुछ लोगों ने घटिया ऑयल की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का ऑयल इस्तेमाल करने से गाड़ी के इंजन में खराबी आ रही है। ऐसी शिकायत सुनकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने स्तर पर जांच करवायी, तब रोहित के बारे में पता चला।