spot_img

Breaking : 1 मार्च से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विसधानसभा का बजट सत्र, 14 बैठकें होंगी…

HomeCHHATTISGARHBreaking : 1 मार्च से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विसधानसभा का बजट सत्र,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक इस बार बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च 2023 तक चलेगा। इस बजट सत्र में कुल 14 बैठक के होंगी। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भूपेश बघेल अपनी इस सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे।

भैयाजी ये भी देखें : हाईकोर्ट ने राजभवन सचिवालय से मांगा जवाब, कपिल सिब्बल बोले-नहीं है…

बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। बजट सत्र में वित्तीय कार्य एवं अन्य शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 मार्च को सदन के भीतर अपना बजट पेश कर सकते हैं।

भैयाजी ये भी देखें : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर बना आकर्षण का केंद्र, ऐतिहासिक एवं…

इस बार छत्तीसगढ़ के बजट में बेरोजगारी भत्ता, युवाओं के लिए रोजगार समेत किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की संभावना है। इसके साथ ही शासकीय सेवकों को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट से कुछ उपहार भी दे सकते हैं। साथ ही साथ गृहणियों और टैक्स पर भी कुछ घोषणाएं सरकार की तरफ से की जा सकती है।