spot_img

बजट की तैयारियों में भूपेश…विभागवार हो रही समीक्षा, अनिला भेड़िया से शुरुआत

HomeCHHATTISGARHबजट की तैयारियों में भूपेश...विभागवार हो रही समीक्षा, अनिला भेड़िया से शुरुआत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब सूबे के बजट की तैयारियों में जुट गए है। प्रदेश के तमाम विभागों के कामकाजों और महती योजनाओं के वर्तमान स्थिति और भावी तैयारियों सीएम खुद समीक्षा भी कर रहे है। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज विभिन्न विभागों की बजट तैयारी की समीक्षा का आगाज़ मुख्यमंत्री ने कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : अल्फाबेट और गूगल में भी होगी छटनी, 20 फ़ीसदी ओवरपैड नौकरियां होंगी खत्म

जिसमें सबसे पहले महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के बजट की समीक्षा की गई। इस दौरान विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया एवं विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के अलावा आज मुख्यमंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टाम्प विभागों की भी समीक्षा करेंगे।

भैयाजी ये भी देखें : Job Alert : 625 पदों पर रायपुर में भर्ती, 20 हज़ार तक मिलेगी सैलरी

इसके साथ ही साथ सीएम आज ही उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी, संस्कृतिलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामोद्योग विभागों की बजट तैयारी की समीक्षा करेंगे।