spot_img

तवांग में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद पहली बार अरुणाचल पहुंचे सेना प्रमुख, सीमा पर तैयारियों का लिया जायजा

HomeNATIONALतवांग में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद पहली बार अरुणाचल पहुंचे...

दिल्ली। चीन के सैनिकों को LAC पर मुंहतोड़ जवाब देने वाले सैनिकों से आज देश के थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मुलाकात की है। जनरल पांडे ने पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के साथ लगे इलाके का दौरा कर सैनिकों से सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी ली।

सेना प्रमुख ने सैनिकों से पैनी चौकसी बनाए रखने के लिए उनकी सराहना की और सभी को समान उत्साह और समर्पण के साथ काम करना जारी रखने का आह्वान किया। बता दें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा हाल ही में लद्दाख के भारत-चीन बोर्डर पर तैनात अपने सैनिकों से विडियो संवाद कर युद्ध तैयारियों का जायजा लिया था। सेना प्रमुख की ये यात्रा उसी के जवाब में देखी जा रही है।

भैयाजी ये भी देखें : रेल बजट : कितनी छूट, कितनी मांग, क्या कुछ मिल सकता है रेल के हिस्से में…

तवांग झड़प के 6 सप्ताह बाद किया दौरा

अरुणाचल में चीन के साथ लगने वाली LAC पर तैनात भारतीय सैनिकों से सेना प्रमुख ने मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया और ऐसे ही चीन को मुंहतोड़ जवाब देने को कहा। सीमा पर तैनात कमांडिंग ऑफिसर्स ने सेना प्रमुख को युद्ध तैयारियों की जानकारी दी। बता दें कि सेना प्रमुख ने अरुणाचल का चीनी सैनिकों के साथ तवांग में भारतीय सेना से हुई झड़प के 6 सप्ताह बाद दौरा किया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी किया था दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हाल ही में 3 जनवरी को तवांग का दौरा किया था। राजनाथ ने सीमा सुरक्षा संगठन (बीआरओ) द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रोजेक्टस का उद्घाटन किया था। बता दें कि भारत सरकार द्वारा LAC पर तेजी से पूरे किए जा रहे प्रोजेक्टस से ही चीन तिलमिलाया हुआ है।

पिछले महीने हुई थी झड़प

अरुणाचल की तवांग सीमा पर भारतीय सेना की चीनी सैनिकों के साथ 9 दिसंबर को झड़प हो गई है। चीनी सैनिकों द्वारा भारत की सीमा में घुसने की कोशिश को भारतीय सैनिकों ने विफल किया था। उस झड़प में कई चीनी सैनिक घायल हुए थे।