spot_img

बड़ी ख़बर : बीजापुर के पोमरा में हुए नक्सल पुलिस मुठभेड़ पर बैठी जांच, मांगे सबूत…

HomeCHHATTISGARHBASTARबड़ी ख़बर : बीजापुर के पोमरा में हुए नक्सल पुलिस मुठभेड़ पर...

 

बीजापुर। बीजापुर में 26 नवंबर को हुए नक्सली हमले की दण्डाधिकारी जांच होगी। इस हमलें में दो महिला माओवादी समेत कुल चार नक्सलियों की मौत हुई थी।
ग्राम पोमरा, हल्लूर थाना मिरतुर के जंगला में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन अन्तर्गत भैरमगढ़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा, एलओएस कमाण्डर रमेश एवं अन्य 50-60 सशस्त्र माओवादियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने व पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की आसूचना पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर के निर्देशानुसार ब्रीफिंग पश्चात 25 नवम्बर 2022 को डीआरजी बीजापुर से कुल 94 नफर का बल ग्राम हकवा, पोमरा की ओर तथा एसटीएफ से कुल 55 नफर बल, डीआरजी टीम नंबर व वारंगटे-02 से हमराह 42 नफर कुल 97 नफर बल ग्राम तुर्रेनार की ओर एवं सीआरपीएफ 222वीं वाहिनी के 200 नफर बल कारीडोर प्रोटेक्टशन हेतु ग्राम पोटेनार की ओर तथा सीआरपीएफ 499वीं वाहीनी के 450 नफर बल कारीडोर प्रोटेक्शन हेतु ग्राम फुलादी की ओर अलग-अलग टीम बना कर रवाना हुये थे।

25 नवम्बर 2022 को 22:45 बजे डीआरजी बीजापुर के मुताबिक आप्स प्लॉन के रवाना होकर ग्राम कमकानार, हकवा को सर्च करते हुये, ग्राम पोमरा के जंगल पहाड़ के पास पहुंचे थे कि पुलिस टीम द्वारा दो भागों में बाटकर पार्टी नंबर 01 बायें से एवं पार्टी नंबर 02 दाहिने से ग्राम पोमरा के पहाड़ी को सर्च करते हुये आगे बढ़ रहे थे कि घटना 26 नवम्बर 2022 के प्रातः 07ः40 बजे घटना स्थल लगभग 45 किलोमीटर उत्तर पूर्व ग्राम पोमरा के जंगल पहाड़ थाना मिरतूर के पास पार्टीनंबर 01 पर पूर्व से एम्बुस व घात लगाकर बैठे लगभग 50-60 की संख्या में सशस्त्र पुरूष एवं महिला वर्दीधारी एवं सादे वेशभूषा में माओवादियों ने पुलिस पार्टी नंबर 01 पर जान से मारने व हथियार लुटने की नीयत से अंधाघुंध फायरिंग करने लगे पुलिस पार्टी नंबर 01 के जवानों के द्वारा फायरिंग बंद करने व आत्मसर्मपण करने हेतु जोर-जोर से आवाज दिया गया किन्तु पुलिस पार्टी की बातों को अनसुना करते हुये माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर लगातार फायरिंग करते रहे, तब पुलिस टीम द्वारा तत्कालमौके का आड़ लेते हुये जवाबी फायरिंग किया गया, तथा टीम नंबर 02 के कमाण्डर व उनके टीम को कारगर जवाबी फायरिंग की कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया गया।

पुलिस पार्टी के जवाबी फायरिंग कार्यवाही एवं बढ़ते दबाव को देखकर जंगल की आड़ लेकर जंगल की ओर भाग गये। पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच फायरिंग लगभग 25-30 मिनट तक चली। फायरिंग बंद होने के पश्चात् घटना स्थल का बारिकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 02 पुरूष एवं 02 महिला वर्दीधारी माओवादी का शव व उनके पास से 01 नग युएसए, 03 एम- कार्बाइन रायफलमय 08 राउण्ड भरा मैग्जीन, 01 नग, 303 रायफल मय 05 राउण्ड भरा मैग्जीन, 01 नग 315 बोर रायफल मय, 04 राउण्ड भरा मैग्जीन, 01नग भरमार बन्दुक, 3 एम- कार्बाइन के जिन्दा राउण्ड 10 व 01 नग, मैग्जीन, 303 रायफल के जिन्दा राउण्ड 32 नग, 315 बोर रायफल के जिन्दा राउण्ड 14 नग, इंसास रायफल के मैग्जीन में भरा जिन्दा राउण्ड 13 नग, बैटरी 02 नग, सोलर प्लेट 04 नग, बैटरी चार्जर 01नग, पेपर स्कैनर 01 नग, रेडियो 02 नग, बिजली वायर 01 बण्डल, मेडिकल बाक्स 02 नग, नक्सली वर्दी 03 जोड़ी, स्वीच 01 नग, बेल्ट 01 नग, नक्सली साहित्य 10 नग एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ। घटना स्थल पर जगह-जगह खून के धब्बे लगे हुये व घसीटने के निशान दिखाई दे रहे थे जिससे अन्य 7-8 माओवादियों के भी मारे जाने व घायल होने के प्रबल संभावना है।

मुठभेड़ के दौरान माओवादियों द्वारा विभिन्न स्वचालित हथियार से लगभग 250-300 राउण्ड फायर किया गया तथा पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षार्थ में विभिन्न हथियारों से जुमला 556 राउण्ड फायर किया गया। फायर किये गये खाली खोखा घटना स्थल अत्याधिक झाड़ी जंगल होने से बरामद नहीं किया जा सका। बाद में घटना स्थल से मृतक माओवादियों का शव ससम्मान तथा हथियार व बरामद सामग्री एवं घटना स्थल से खून आलूदा मिट्टी व सादी मिट्टी को साथ लेकर जंगल पहाड़ को सर्च करते हुए वापस जिला मुख्यालय बीजापुर आ गए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 00/2022 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 10 (ख), 13 (1) (क) वि.वि.क्रि.नि.अधि0 कायम किया गया।
2/घटना के संबंध में संबंध में कोई भी किसी प्रकार की जानकारी रखते हो तो अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय भैरमगढ़ में 26 दिसम्बर 2022 तक उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है।