spot_img

जब सुबह सुबह सखी सेंटर पहुंच गए कलेक्टर, देखा रजिस्टर, किया निरीक्षण…

HomeCHHATTISGARHजब सुबह सुबह सखी सेंटर पहुंच गए कलेक्टर, देखा रजिस्टर, किया निरीक्षण...

बालोद। कलेक्टर रजत बंसल ने जिला मुख्यालय स्थित महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने पंजीयन रजिस्टर, काउंसलिंग रजिस्टर का बारिकी से परीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर इस दौरान किचन कक्ष एवं काउंसलर कक्ष का भी जायजा लिया।

भैयाजी ये भी देखे : छात्राओं से छेड़छाड़ मामलें में हुई कार्यवाही, प्रधान अध्यापक निलंबित…

करीब आधे घन्टे तक कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से वन टू वन बात करके जानकारी हासिल किया। जिस पर कर्मचारियों ने भवन की पोताई एवं मरम्मत की आवश्यकता के संबंध में शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल फोन लगाकर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक तुलिका परगनिहा ने जानकारी देतें हुए बताया कि अब तक 1056 महिलाओं एवं किशोरियों के प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर में बाघ…इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में दिखाई दिया एक नया “टाइगर”

इसमें ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि झारखंड, उत्तरप्रदेश,बिहार की बिछड़ी हुई वृद्ध महिलाओ को उनके घर वालों से मिलवाए है। कलेक्टर ने सखी स्टॉप सेंटर के सभी कर्मचारियों के कामकाज की प्रशंसा करतें हुए उनकी पीठ थपथपाई। उक्त निरीक्षण के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,डिप्टी कलेक्टर रामरतन दुबे,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग एल आर कच्छप, जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव, लोक निर्माण विभाग ईई टी सी वर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।