spot_img

पुलिस स्मृति दिवस: शाह बोले, 35 हजार से ज्यादा जवानों ने देश की रक्षा में दी अपनी जान की कुर्बान

HomeNATIONALपुलिस स्मृति दिवस: शाह बोले, 35 हजार से ज्यादा जवानों ने देश...

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (AMIT SHAH) ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमित शाह ने कहा, आज हमारा देश हर दिशा में प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर की पुलिस फोर्स और CAPF के 35,000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : केदारनाथ में पीएम मोदी की ड्रेस चर्चा में, हाथ से बनाकर महिला ने की थी गिफ्ट

अमित शाह (AMIT SHAH)  ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से पूर्वोत्तर के राज्य, जम्मू-कश्मीर और नक्सल ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियो‍ं को आश्वस्त कराते हुए कहा, देश के लिए जान गंवाने वाले जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। केंद्र सरकार हर कदम पर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।