spot_img

रायपुर में आज से शुरू शतरंज का महाकुंभ 15 देशों के 500 दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

HomeCHHATTISGARHरायपुर में आज से शुरू शतरंज का महाकुंभ 15 देशों के 500...

रायपुर। छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्राफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट आज से रायपुर (RAIPUR NEWS) में शुरू हो गया  है। यह चेस टूर्नामेंट 28 सितंबर तक आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट में विश्व के 15 देशों के लगभग 500 शतरंज के दिग्गज शामिल होंगे। टूर्नामेंट में अपनी चाल चलने के लिए रशिया के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको रायपुर पहुंच गए हैं।

भैयाजी ये भी देखें : एयरपोर्ट विकास के लिए वित्त विभाग जल्द दे स्वीकृति

विश्व के 15 देशों के लगभग 500 दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

प्रतियोगिता में भारत, रशिया, उक्रेन, जार्जिया, यूएसए, कजाकिस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिंबाब्वे और नेपाल सहित 15 देशों से भाग लेने वाले खिलाड़ियों (RAIPUR NEWS) की एंट्री हो चुकी है। इसमें 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, तीन वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स मास्टर वर्ग में दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके जार्जिया के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को टाप वरियता प्रदान की गई है।

रशिया के ग्रैंड मास्टर बोरिस सवचेंको जिनको इस प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता (RAIPUR NEWS) प्रदान की गई है। इस आयोजन से देश प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जीएम व आइएम नार्म एवं टाइटल प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस स्पर्धा में विजेता ट्राफी के आलावा कुल 35 लाख रुपये पुरस्कार राशि रखी गई है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स व चैलेंजर्स के रूप में कराई जा रही है।