spot_img

दलालों ने बेच दिए 28 करोड़ के रेल टिकट, 6 गिरफ्तार

HomeNATIONALदलालों ने बेच दिए 28 करोड़ के रेल टिकट, 6 गिरफ्तार

दिल्ली। रेलवे ने ऑनलाइन कन्फर्म रेलवे आरक्षण के लिए अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वाले दलालों (TIKET DALAL) का खुलासा किया है। इन दलालों ने 28 करोड़ रुपए से अधिक के रेल टिकट खरीद कर लोगों को बेच दिए। आरपीएफ ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 43 लाख रुपए से अधिक के 1,688 टिकट जब्त किए हैं।

ट्रेनों में सीटों और बर्थ की मांग काफी बढ़ी है। इससे दलालों की संख्या (TIKET DALAL) भी बढ़ी है, जो आरक्षित सीटें अधिक दाम पर बेच रहे हैं। आरपीएफ ने इस धंधे में लिप्त राजकोट के मन्नान वाघेला, वापी के अभिषेक शर्मा, मुंबई के अमन कुमार शर्मा, वलसाड के वीरेंद्र गुप्ता और सुल्तानपुर के अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया है।

भैयाजी ये भी देखें : गुजरात दंगों, बाबरी विध्वंस के सभी केस बंद

नकली आईपी पते से निकाला तोड़

गिरफ्तार दलालों के पास आईआरसीटीसी के फर्जी वर्चुअल नंबर व फर्जी यूजर आईडी मिले हैं। नकली आईपी पते बनाने वाले सॉफ्टवेयर भी मिले, जिनका इस्तेमाल प्रति आईपी (TIKET DALAL)  पते से ज्यादा टिकट लेने की पाबंदी को दूर करने के लिए किया गया। दलालों के अवैध सॉफ्टवेयर के कारण आम लोगों को कन्फर्म टिकट मिलने में दिक्कत होती है।