spot_img

BHAIYAJI SPECIAL: कौशल्या माता मंदिर पर जारी होगा डाक टिकट, इतनी कीमत रखेगा विभाग

HomeCHHATTISGARHBHAIYAJI SPECIAL: कौशल्या माता मंदिर पर जारी होगा डाक टिकट, इतनी कीमत...

रायपुर। प्रदेश में माता कौशल्या का मंदिर इन दिनों सुर्खियों में है। इस मंदिर की पहचान अब पूरे देश में फैल रही है। छत्तीसगढ़ डाक विभाग जल्द ही कौशल्या माता मंदिर (Kaushalya Maata Mandir) पर टिकट जारी करने वाला है।

विभागीय अधिकारियों की मानें तो राजकीय पशु, नृत्य पर आधारित डाक टिकट जारी करने के बाद अब कौशल्या मंदिर की तस्वीर वाले डाक टिकट को जारी करने की तैयारी है। यह डाक टिकट 10 रुपये का होगा। खास आयोजन करके इसका विमोचन किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारी पहले राज्योत्सव के दिन इसका विमोचन (Kaushalya Maata Mandir) करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से तैयारियां में डाक विभाग पिछड़ गया है।

माय स्टांप योजना प्रारंभ

डाक विभाग (Kaushalya Maata Mandir) के अधिकारियों ने बताया, कि भारतीय डाक सूचना पहुंचाने का सबसे सुगम और सस्ता साधन है। सामाजिक प्रतिबद्धता, आधुनिक तकनीक का उपयोग, व्यावसायिक दृष्टिकोण और दूरगामी लक्ष्य को लेकर कार्य करने वाले डाक विभाग में अमूमन सब कुछ बदल गया है। भारतीय डाक ने जून 2016 में माय स्टांप योजना प्रारंभ की। इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना फोटो या प्रतीक चिन्ह (लोगो) का टिकट छपवा सकता है। मात्र 300 रुपये शुल्क पर 20 टिकट छापे जाते हैं। रायपुर संभाग में अब तक लगभग 10 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है।